जहरीले जंतु के डसने से बालक की हुई मौत

78

लालगंज( रायबरेली)।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बाल्हेमऊ स्थित बबलू गुप्ता की किराने की दुकान में काम करने वाले लवकुश पासवान पुत्र बिन्दादीन की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गयी है।बताते हैं कि वो गोदाम मे कुछ सामान निकालने गया था वहीं जहरीले जंतु ने उसे डस लिया जिससे उसकी मौत हो गयी है।मृतक लवकुश की उम्र 12वर्ष बतायी जाती है।लवकुश की मौत से परिवार में मातम छा गया है।जानकारी के मुताबिक मृतक लवकुश दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था।लवकुश की मौत से मां शन्नो देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleकही पुरानी रंजिश में तो नही हुई थी अधेड़ की हत्या
Next articleअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया