जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक कल्याण बंधु की बैठक संपन्न

23

अयोध्या:
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान करने वाले सैनिकों/पूर्व सैनिकों पर पूरे देश को गर्व है तथा उनकी समस्याओं का यथासंभव समाधान प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है । जिलाधिकारी ने बैठक में भूतपूर्व सैनिकों व वीरनारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और शिकायतों तथा उनके प्रार्थना-पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु आश्वस्त किया । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले० कर्नल संजीव कुमार ने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित शासकीय योजनाओं की नवीनतम जानकारी उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों को दी ।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, जिला विकास अधिकारी श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय राजा, अपर जिलाधिकारी नगर श्री वैभव शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजय पाल सिंह , नगर मजिस्ट्रेट श्री एस0के0 सिह, प्रभारी अधिकारी ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक कर्नल गोरखनाथ सिंह एवं सहायक अभियन्ता अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री कौशल कुमार के अलावा बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक तथा वीरनारियां आदि मौजूद रहे।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleआरेडिका में पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन
Next articleराजकिशोर सिंह बघेल राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के बने जिलाध्यक्ष