जिलाधिकारी के आदेशों का दिखने लगा असर, आबकारी विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ मारा अवैध भट्टियों पर छापा

41

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना एवं जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सलोन देविका शुक्ला एवं आबकारी निरीक्षक कीर्ति प्रकाश पांडे की टीम ने ग्राम किटावा, मुड़ कटिया ,बहादुरपुर -थाना सलोन आदि गांव में व्यापक छापेमारी की कार्यवाही की गई |इस दौरान 50 लीटर अवैध कच्ची शराब को कब्जे मैं लेने के साथ ही एक अभियोग पंजीकृत किया गया तथा लगभग 1000 किलोग्राम महुआ निर्मित लहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा अवैध रूप से चल रही भट्टियों को तोड़ा गया। इस दौरान सड़क पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की गई। आबकारी निरीक्षक ने बताया की अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और व्यवसाय के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleब्लाक स्तरीय खेल कूद का किया गया आयोजन
Next articleतिल्कोत्सव के कार्यक्रम पर स्वच्छ भारत अभियान व बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू करेंगे नई पहल