रायबरेली। दिनांक 25 अप्रैल 2019 को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊँचाहार में मनाया गया अधीक्षक राम बहादुर यादव ने ऊँचाहार एवं रोहनिया क्षेत्र की समस्त आशाओं एवं एनम की उपस्थिति में दिनाँक 25/04/2019 मलेरिया दिवस के रूप में मनाया एवं लोगों को जागृत करने हेतु सभी को समझाया अधीक्षक ने कहा कि यह एक वेक्टर जनित रोग है जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, जापानी, इंसेफेलाइटिस, फाइलेरिया आदि रोग जनित मच्छर के काटने से फैलते हैं।
मच्छर तीन प्रकार के होते हैं मलेरिया वाहक एनाफिलीज मच्छर एवं डेंगू चिकनगुनिया वाहक एडीज मच्छर फाइलेरिया तथा जापानीस, इंसेफ्लाइटिस का वाहक एनाफिलीज तथा एडीज मच्छर साफ व ठहरे हुए पानी में पनपते हैं तथा क्यूलेक्स गंदे पानी, नालियों आदि में पनपते हैं।
रोगों से बचाव
अपने घरों में तथा आसपास जलभराव न होने दें तथा साफ सफाई रखें घरों में छत के ऊपर एवं आसपास टूटे बर्तन प्लास्टिक के कप नारियल का खोल टायर कूलर पानी की टंकी पक्षियों के पीने के पानी के बर्तन फ्रिज की डिफ्रास ट्रे फूलदान इत्यादि में पानी एकत्रित हो जाता है और उसमें मच्छर पैदा होते हैं छत पर रखे पानी की टंकी का ढक्कन हमेशा ठीक से बंद रखें मच्छरों के काटने से बचाव के लिए पूरी आस्तीन की शर्ट, फुल पैंट, लड़कियों के लिए पूरी आस्तीन का कुर्ता सलवार स्टॉकिंग हुआ जूता मोजा पहनना अति आवश्यक है सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें नीम का तेल, सरसों का तेल शरीर पर अवश्य मालिश करें दिमागी बुखार सूअरों द्वारा फैलता है अतः सूअर बाडों में साफ सफाई तथा सूअर बाडों को घर से दूर बनाएं तथा सूअर बाडों को मच्छरदानिओं द्वारा ढक कर रखना चाहिए। मलेरिया के लक्षण जाड़ा लग कर तेज बुखार आना बुखार चढ़ने पर कपकपी तथा उतरने पर बहुत पसीना निलना जी मचलाना सारे बदन में दर्द होना डेंगू चिकनगुनिया के लक्षण सिर दर्द के साथ तेज बुखार आना मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना आंखों के पीछे दर्द होना एवं जी मचलना तथा उल्टी आना दिमागी बुखार अचानक तेज बुखार के साथ सिर में भयंकर दर्द होना, जी मिचलाना, उल्टी, बदली हुई मानसिक अवचेतना, मदहोशी, बेहोशी तथा गर्दनों का आकडना इत्यादि उक्त अवसर पर रायबरेली जिले से आई हुई ट्रेनर श्रीमती शशि लता त्रिवेदी एवं प्रतिभा श्रीवास्तव तथा श्री शमीम खान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर (यूनिसेफ) के द्वारा अपनी सहभागिता एवं सहयोग प्रदान किया उक्त अवसर पर एआरओ वेदप्रकाश, रमाकांत वर्मा, पुष्पेंद्र मौर्य, केके श्रीवास्तव, डॉ सुमन कुशवाहा, अशोक यादव, लाघवेंद्र मौर्य, रजनी सिंह, राजेश, रागिनी एवं नीता देवी आशा सीता देवी आशा नीलिमा सिंह आशा सरस्वती, नीलम देवी एवं समस्त आशाएं उपस्थित रहीं।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट