डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर मीडिएट कॉलेज मे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

41

रायबरेली। शनिवार को भारत के 11वें राष्ट्रपति डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर मीडिएट कॉलेज , सरस्वती नगर रायबरेली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि द्विवेदी एवं समस्त स्टाफ द्वारा डा0 कलाम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि समर्पित की गई। जिसमें आचार्या और छात्राओं के द्वारा उनके जीवन का देष के प्रति समर्पण पर प्रकाष डाला गया। तथा प्रधानाचार्या ने छात्राओं को इस महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का संदेष दिया। इनका जीवन परिचय देते हुए कहा कि यह एक महान वैज्ञानिक थें जिन्होने परमाणु परीक्षण योजना तथा अन्य कई मिसाइलों के निर्माण में जो योगदान देष के लिए किया है वह अविस्मरणीय है। इस अवसर पर कक्षा 6,7,8,9 एवं 11 की छात्राओं को परमाणु परीक्षण फिल्म भी दिखायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएॅ एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपुरसेनी से सलेमपुर तक बनेगी नहर पटरी पर सड़क
Next articleजब हाईवे किनारे कटा हुआ पैर मिलने से मचा हड़कंप