डीपीआरओ साहब का नया कारनामा

74

प्रतापगढ़-क्षेत्र के विकास के प्रति सजग रहने वाले सत्ता पक्ष के कद्दावर जनप्रतिनिधि बाबू मोती सिंह तथा धीरज ओझा को भी गुमराह करने से बाज़ नही आये डीपीआरओ साहब।मंगरौरा ब्लाक क्षेत्र में 4221,आसपुर देवसरा में 3782,बेलखरनाथ में 1454 तथा पट्टी में 1433 शौचालय आज तक नही बन सके जबकि इस मद का पैसा विभाग के पास डंप पड़ा है।इसी तरह गौरा में 3474,शिवगढ़ में 2740 मान्धाता में 2111 शौचालय नही बनाये जा सके।डीपीआरओ की लापरवाही का आलम यह है कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कुछ दिन ही शेष बचा है।विभाग के पास धन डंप पड़ा है।फर्जी रिपोर्टिंग के जरिये जिले को ओडीएफ घोषित करा दिए फिर भी शौचालय निर्माण कार्य मे रुचि नही ले रहे।डीएम व सीडीओ को लगा कि डीपीआरओ से इस वित्तीय वर्ष में काम हो पाना संभव नही तब परियोजना निदेशक को इस कार्य को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी दी गयी।पीड़ी आरसी शर्मा चार्ज पाते ही शौचायल निर्माण के लिए विभाग के पास डंप पड़ी धनराशि में से 422247781 रुपया एक मुश्त ग्राम निधि के खाते में भेजा।अब ग्राम प्रधान तेजी से अपनो गावो में शौचालयों का निर्माण करा सकेंगे।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleबटोही रेस्टोरेंट और खोया मंडी में खाद्य विभाग का छापा,सलोन में मिष्ठान व्यवसाइयों की दुकाने हुई बन्द
Next articleपूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की बैठक