पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की बैठक

21

प्रतापगढ़

शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारी करें कार्य-उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह

प्रदेश के पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने आज विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में उपाध्यक्ष जी ने पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत जनपद में कराये गये कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान यू0पी0 एग्रो0 द्वारा लगाये गये हैण्डपम्प की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जांच कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने हैण्डपम्प के कार्य की जांच हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया। निर्माण कार्यो की समीक्षा में यह तथ्य प्रकाश में आया कि ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा पिछले सत्र 2018-19 में पुलिया निर्माण हेतु धनराशि स्थानान्तरित की गयी थी लेकिन अब तक पुलिया के निर्माण का कार्य नही पूर्ण किया गया, जिस पर उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को 31 मार्च 2020 तक पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में उपाध्यक्ष ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति शत् प्रतिशत सुनिश्चित की जाये और विद्यालयों का निरीक्षण भी रेण्डम के आधार पर किया जाये व निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चों को एम0डी0एम0 के अन्तर्गत भोजन के गुणवत्ता की जांच भी की जाये। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में समीक्षा की और कहा कि आवास के नाम पर धनराशि लेने की शिकायत ग्राम स्तर पर पायी जाती है इन शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित की जाये, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इस प्रकार की शिकायतों की जांच हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर जांच करायी जाये। इसी प्रकार विद्युत विभाग की समीक्षा में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत से जानकारी प्राप्त की कि जनपद में कुल कितने विद्युत कनेक्शन दिये गये है और कितने विद्युत कनेक्शन को मीटर से जोड़ा गया है जिस पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया कि 3 लाख 82 हजार विद्युत कनेक्शन दिये गये है और 3 लाख 50 हजार विद्युत कनेक्शन धारक के यहां मीटर लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उपाध्यक्ष जी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का ईलाज जनपद में कितने अस्पतालों में किया जाता है तो मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 34 सरकारी अस्पतालों और 06 प्राइवेट अस्पतालों में किया जाता है। जनपद में अब तक कुल 1 लाख 31 हजार गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष जी ने सिंचाई विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की। अन्त में समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को दिया जाये।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleडीपीआरओ साहब का नया कारनामा
Next articleजिलाधिकारी की सख्ती के दिख रहा परीक्षा केन्द्रों में असर