तो दस दिन बाद लिखी जाती हैं महराजगंज कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट

208

महराजगंज रायबरेली
बीते दस दिनों से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहे फरियादी की तहरीर पर आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
जानकारी के अनुसार बीते 13 – 14 जुलाई की रात्रि क्षेत्र के महराजपुर जानई निवासी पृथ्वी पाल पुत्र सुखलाल के घर घुसे अज्ञात चोरों ने उत्पात मचाया और 26000 नगदी सहित सोना चांदी वह बर्तन पार कर दिए मामले में पीड़ित की सूचना के बाद भी कोतवाली पुलिस उसे जांच के नाम पर कई दिनो तक टहलाती रही आखिर में पुलिस ने दसवें दिन मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली है।

अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसड़क दुर्घटना में मुख्य आरक्षी की हुई म्रत्यु,पुलिस कर्मियों में दौड़ी शोक की लहर
Next articleरक्तदान संस्थान की जनसेवा से प्रेरित होकर महिला बैंककर्मी ने किया स्वैच्छिक रक्तदान