महराजगंज रायबरेली
बीते दस दिनों से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहे फरियादी की तहरीर पर आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
जानकारी के अनुसार बीते 13 – 14 जुलाई की रात्रि क्षेत्र के महराजपुर जानई निवासी पृथ्वी पाल पुत्र सुखलाल के घर घुसे अज्ञात चोरों ने उत्पात मचाया और 26000 नगदी सहित सोना चांदी वह बर्तन पार कर दिए मामले में पीड़ित की सूचना के बाद भी कोतवाली पुलिस उसे जांच के नाम पर कई दिनो तक टहलाती रही आखिर में पुलिस ने दसवें दिन मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली है।
अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट