थाना दिवस में कुछ को राहत तो कई लौटे निराश

36

अयोध्या

समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण गंभीरता से करें। थाने से शिकायतकर्ता निराश न लौटें छोटी से छोटी शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराएं। यह निर्देश एसएसपी शैलेश पांडेय ने दिए
वह बीकापुर कोतवाली में समाधान दिवस का जायजा लेने पहुंचे थे। एसएसपी ने कहाकि शिकायतों के निस्तारण में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। एसएसपी के साथ जिलाधिकारी अनुज झा ने भी पुलिस व राजस्व कर्मियों को हिदायत दी कि थाने व कार्यालय में बैठ कर भूमि विवाद से जुड़े मामलों को न सुलझाया जाए। मौके पर जाकर उनका समुचित निस्तारण करें, जिससे विवाद आगे न बढ़ने पाए। इसके बावजूद थाना दिवस रश्मी साबित हुआ। हकीकत यह रही कि कुछ फरियादियों को जहां राहत मिली वहीं अधिकांश निराश लौटे। बीकापुर में 32 मामले आए, जिसमें दो प्रार्थनापत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। तारुन में 19 व हैदरगंज में आई 22 शिकायतों में एक-एक शिकायत का निस्तारण किया गया।
कोतवाली नगर में प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडेय ने शिकायतें सुनीं। चार शिकायतों में एक का निराकरण किया गया। कोतवाली अयोध्या में चार शिकायतें राजस्व संबंधी रहीं, जिनमें पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, जबकि थाना रामजन्मभूमि में एक भी शिकायत नहीं आई। रुदौली में सिर्फ एक मामला आया। वह भी राजस्व से जुड़ा रहा। पटरंगा में चार में दो का निस्तारण किया गया, जबकि मवई में तीन मामले राजस्व से जुड़े रहे, जिसमें पुलिस और राजस्व टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया। थाना इनायतनगर में आईं दस शिकायतों में पांच का निराकरण किया गया। कुमारगंज में छह शिकायतों में एक का निस्तारण हुआ, जबकि खंडासा में कोई शिकायतकर्ता नहीं आया। रौनाही में छह शिकायतें राजस्व विवाद से जुड़ी रहीं।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleन्यायालय में विचाराधीन मामला होने के बाद भी गिरा दिया गरीब का घर
Next articleमांधाता क्षेत्र में फैला चोरों का गिरोह