दिव्यांगजनों जनों ने भी मतदान करने में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

31

दिव्यांग मतदाताओं के सहयोगी बने दिव्यांग मित्र

रायबरेली । यदि दृढ़ संकल्प हो तो बाधाएं भी रास्ता नहीं रोक सकती , ऐसा ही कुछ कर दिखाया दिव्यांगजनों ने जवाहर विहार कालोनी निवासी विजय कुमार श्रीवास्तव जो कि शारीरिक रूप से 80 % दिव्यांग है , व बस्तेपुर निवासी बिट्टू मौर्या जो कि शारीरिक रूप से 70 % दिव्यांग हैं व विवेक श्रीवास्तव जो 60% निःशक्त हैं , लेकिन इन दिव्यांगजनों ने अपने मत का प्रयोग कर अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन किया , और ठाना की पहले मतदान , फिर जलपान जिलाधिकारी के ड्रीम प्रोजेक्ट सुव्यवस्थित मतदाता एवं निर्वाचन सहभागिता स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शासन द्वारा निःशक्त मतदाताओं को मतदान में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए दिव्यांग मित्र सभी बूथों पर रहेंगे ।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 12781दिव्यांग मतदाताओं के साथी बनकर दिव्यांगमित्र मतदान करवाने में सहयोग प्रदान करेंगे , जिसमें एनसीसी , एनएसएस कैडेट्स , पंचायत मित्र , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि के साथ साथ वे विशेष शिक्षक , व संगठन आदि भी सहयोग प्रदान करेंगे जो दिव्यांग मित्र के रूप में कार्य कर रहे हैं। दिव्यांग मित्र के रूप में कार्य कर रहे विशेष शिक्षक बृजेश यादव ने बाबूलाल गुप्ता , विवेक श्रीवास्तव , विजय श्रीवास्तव , बिट्टू मौर्य को मतदान करवाने में सहयोग प्रदान किया , और बूथ तक पहुंचाने में सहयोग भी प्रदान किया ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपरशदेपुर ने शांतिपुर्ण तरीके से चुनाव हुआ सम्पन्न
Next articleसांसद प्रतिनिधि की पुलिस से हुई झड़प तो वही चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी के ऊपर गिरा पँखा