दो शैय्या बेड के अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

26

तिलोई (अमेठी)। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज तहसील क्षेत्र के रस्तामऊ मे बन रहे 200 शैय्या अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान शेष बचे हुए काम को एक माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश डीएम ने दिया। साथ ही कहा कि यदि एक माह के अंदर शेष कार्य नहीं पूर्ण कर लिए गए तो कार्यदाई संस्था के विरुद्ध रिकवरी हेतु कार्यवाही की जाएगी। मंगलवार को सीएमओ के साथ निरीक्षण को पहुंचे डीएम ने अस्पताल में मानक के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के लिए कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया, वहीं डीएम ने रैंप में ग्रील, विद्युत कनेक्शन, शौचालयों में पानी की सुविधा व अग्निशमन सहित कई कार्यों के लिए कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर मे बन रहे आवासीय भवन का भी निरीक्षण किया। जहां सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया। अस्पताल परिसर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। और कहा कि पार्किंग की व्यवस्था के लिए जो भी आवश्यक कार्य किए जाने हो शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने हॉस्पिटल परिसर में कार्य कर रहे श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीयन होने की जानकारी ली तथा उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी को जांच करने के निर्देश दिए।

(मोजीम खान )

Previous articleअलग अलग जगह हुई सड़क दुर्घटनाओ में चार लोग हुए घायल
Next articleअलग अलग घटनाओ मे तीन की मौत