धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे का कार्य सराहनीय : केशव प्रसाद मौर्य

36

प्रतापगढ़ । 51 शक्तिपीठों में एक वाराही देवी शक्तिपीठ चौहर जन देवी धाम में दो दिवसीय विशाल वाराही महोत्सव क्षेत्रीय विधायक धीरज ओझा द्वारा आयोजित किया गया है ।

इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। तत्पश्चात ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास द्वारा रचित मां वाराही देवी महात्म्य नामक पुस्तक का विमोचन हुआ ,और उपमुख्यमंत्री तथा विधायक धीरज ओझा द्वारा श्री पांडे जी को को अंगवस्त्रम प्रदान कर तथा माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मां बाराही 51 शक्तिपीठों में एक है जैसा पांडे जी मुझे ने बताया की सतयुग से मां वाराही यहां पर विराजित है । माता सती का यहां अग्रदंत गिरा था ।प्रयाग में ललिता देवी शक्तिपीठ के रूप में विराजित है, मानिकपुर में कड़ा भवानी हैं। मुझे प्रसन्नता है कि यह सभी इलाहाबाद मंडल के अंतर्गत आते हैं ।
क्षेत्रीय विधायक धीरज ओझा जिस तरह जो भी चाहेंगे मां वाराही देवी एवं रानीगंज विधानसभा क्षेत्र का विकास किया जाएगा पैसे की कोई कमी नहीं है पैसा आड़े नहीं आएगा।

उक्त अवसर पर संगम लाल सांसद प्रतापगढ़, राजकुमार पाल विधायक सदर, आर के वर्मा विधायक ,हरिओम मिश्रा अध्यक्ष भाजपा, ओम प्रकाश त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष भाजपा ,हरी प्रताप सिंह पूर्व विधायक, गणेश नारायण मिश्रा, गिरधारी सिंह सदस्य प्रदेश कार्यसमिति, संतोष दुबे पूर्व सभासद ,नीरज ओझा एडवोकेट, सुधीर श्रीवास्तव ललित तिवारी, अजय ओझा ,अंगद मौर्या, अवधेश मिश्रा वरिष्ठ नेता भाजपा , दिनेश शर्मा प्रतिनिधि मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह जल शक्तिसहित सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleसमस्याओं का जल्द से जल्द करे निस्तारण – आशीष सिंह
Next articleएसडीएम ने ऊँचाहार रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण