धूमधाम से संपन्न हुआ ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह

43

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे क्षेत्रीय विधायक

बछरावां रायबरेली- निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम विकासखंड परिसर में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राम नरेश रावत मौजूद रहे खंड विकास अधिकारी बछरावां द्वारा विधायक के आदेश पर ब्लाक प्रमुख को संविधान के प्रति निष्ठा एवं पद के कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई गई बाद में ब्लॉक प्रमुख द्वारा निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि जो भी महिलाएं जनप्रतिनिधि चुनी गई हैं उनको अपने अधिकारों के प्रति सजग होना पड़ेगा होने वाली बैठकों में स्वयं आकर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना होगा उन्होंने कहा की महिला क्षेत्र पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में उनके परिवारी जन न आएं अन्यथा संविधान की मूल भावना आरक्षण का अपमान होता है अपने उद्बोधन में श्रीमती इंदिरा गांधी का उल्लेख करते हुए विधायक ने कहा कि कभी वह भी आपकी तरह एक सामान्य महिला थी परंतु उन्होंने अपने अधिकारों को जाना और एक दिन वह देश की प्रधानमंत्री बनी तथा संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व किया श्री रावत ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जीतने के बाद उनका कोई प्रतिद्वंदी नहीं है वह अपने क्षेत्र की पूरी जनता के प्रतिनिधि हैं बेहतर यह होगा कि जो भी लोग उनके विपक्ष में चुनाव मैदान में आए थे उन्हें भी साथ लेकर चलने का प्रयास करें ताकि किसी बिना विरोध के गांव का समुचित विकास हो सके शपथ ग्रहण के बाद अपने उद्बोधन में अमन दउवा ने कहा कि पूरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा जनता के असीम प्यार ने उन्हें इस पद तक उन्हें पहुंचाया है वह इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे और बछरावां विकासखंड के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे श्री दउवा ने कहा की पद पाना आसान है परंतु दायित्व का निर्वहन एक बहुत बड़ी चुनौती होती है वह प्रयास करेंगे कि इस चुनौती को वह पूरी क्षमता के साथ स्वीकार करते हुए विकास की गंगा बहाने के लिए सतत प्रयत्नशील होंगे इस मौके पर अमन दउवा के नाना तथा ससुर एवं पिता पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय दउवा सीएचसी प्रभारी डॉ जैसल खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य एडीओ पंचायत अनिल कुमार एडीओ कोऑपरेटिव वरिष्ठ लिपिक मनरेगा प्रभारी अरविंद कुमार बाजपेई विकासखंड में कार्यरत समस्त ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर थाना अध्यक्ष राकेश सिंह के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई तथा क्षेत्रीय पत्रकारों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

अनूप सिंह रिपोर्ट

Previous articleतो महराजगंज कोतवाली में पट्टे मारकर सुनी जाती हैं पीड़ितों की गुहार,एसपी ने दिए जाँच के आदेश
Next articleसलोन वासी हो जाओ सावधान सलोन में बच्चा चोर सक्रिय