नए साल के पहले दिन आखिर क्यों इस बैंक में पड़ गया ताला

227

रायबरेली। मील एरिया थाना क्षेत्र के मलिक मऊ चौराहे के निकट स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा की दो ब्रांचे थी, एक आवास पर किराए पर चल रही थीं जिसमे मकान मालिक ने दोनों ब्रांचों को नोटिस दे दी थी कि आप अपने समय तिथि में ब्रांचे खाली कर दे , जिसपर एक ब्रांच ने समय से बिल्डिंग अपना किराया देकर खाली कर दिया था। वही दूसरी ब्रांच भी खाली कर दिया लेकिन हड़कम्प उस वक़्त मच गया जब मकान मालिक ने बैंक के गेट पर ताला जड़ दिया। जिससे बैंक का सारा सामान अंदर ही रह गया। जिसपर बैंक मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पहुचकर हालात का जायजा लिया तो पता चला की बैंक में ताला मकान मालिक ने इस लिए लगाया क्योंकि मकान मालिक का कहना था की बैंक ने पूरा किराया नही दिया है जो उनसे तय था। वही बैंक मैनेजर का कहना था कि हमने सारा किराया तय सीमा में दे दिया है अब कोई किराया नही बैंक का बकाया है। वही बैंक व मकान मालिक के बीच काफी देर तक तू तू मैं मैं होती रही। वही सूचना पर पहुँचे सी ओ सिटी ने पहुचकर किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया लेकिन दोनों पक्ष अपनी अपनी बात पर अड़े रहे आखिरी में सीओ सिटी ने जाँच कर अग्रिम कार्यवाही का आदेश दे दिया है ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleतहसीलदार डलमऊ ने लेखपालों संग की बैठक
Next articleबोलेरो ने मारी टक्कर महिला गंभीर रूप से घायल