डलमऊ रायबरेली – नगर पंचायत डलमऊ के सर्वांगीण विकास को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास राज्य मंत्री से मुलाकात कर नगर मैं विभिन्न विकास कार्य की कराए जाने व अधूरे पड़े कार्यो की द्वितीय किस्त अवमुक्त किए जाने को लेकर पत्र सौंपें
डलमऊ नगर पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रिजेश दत्त गौड़ ने उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की और नगर के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की व नगर में कार्य कराए जाने हेतु पत्र सौंपें नगर पंचायत अध्यक्ष ने मंत्री जी से नाला नाली तालाबों का सौंदर्यीकरण अंत्येष्टि स्थल का विकास कराए जाने को लेकर प्रस्ताव प्रेषित किया तथा विभिन्न कार्यों की रुकी हुई द्वितीय किस्त अवमुक्त किए जाने की मांग की नगर पंचायत अध्यक्ष ने मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में नाला नाली गौशाला निर्माण नलकूप रिबोर व इंटरलॉकिंग के कार्यों की गति किस अवमुक्त ना होने के कारण निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं जिस पर नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने नगर पंचायत अध्यक्ष को पूरी तरह आश्वस्त करते हुए कहा कि डलमऊ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर किसी तरह का अवरोध नहीं होने दिया जाएगा जल्द से जल्द समस्त मांगों को पूरा किया जाएगा नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर पंचायत के सर्वांगीण के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता एवं सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया ।
विमल मौर्य रिपोर्ट