नगर पंचायत की उदासीनता से हो रही जल की बर्बादी

72

अयोध्या

अयोध्या जनपद के बीकापुर नगर पंचायत की लापरवाही और उदासीनता के कारण सैकड़ों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है। बीकापुर नगर पंचायत के तेंदुआ माफी वार्ड संख्या तीन में कुछ जगहों पर लोगों को पानी कि आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नगर पंचायत द्वारा पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है। वार्ड के भारतीय स्टेट बैंक शाखा के बगल उद्योग विभाग की बाउंड्री के पास बिछाई गई पाइप लाइन से निरंतर बह रहे पानी की रोकथाम के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है। पानी का बहाव रोकने को टोंटी ना होने के कारण पानी की आपूर्ति के समय निरंतर पानी गिरता रहता है। जिससे आसपास कीचड़ और जलभराव की समस्या बनी हुई है। वार्ड के निवासी कन्हैया लाल गौड़, पप्पू गुप्ता सहित अन्य कई लोगों ने बताया कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है। सिर्फ दो लोगों द्वारा ही यहां पर पानी का कनेक्शन लिया गया है। लेकिन सैकड़ों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है। नगर पंचायत कार्यालय में कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पानी की बर्बादी को रोका जाना चाहिए। इसी प्रकार मलेथू कनक हाल्ट रेलवे स्टेशन रोड और अन्य कई जगहों पर भी टोटी ना होने के कारण पानी की आपूर्ति के समय रोकथाम ना होने से पानी बर्बाद होता रहता है। नगर पंचायत के जागरूक लोगों द्वारा पानी की बर्बादी रोकने की मांग की है।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleमंत्री के पुनर्जन्म दिवस पर शुभचिंतकों ने बांटे फल
Next articleशंकर विद्यालय इंटर कॉलेज कटैया नेवादा में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित