नन्द किशोर के साथी ही बन गए थे उसके लिए यमराज

291

रायबरेली। दिनांक 22-04-2019 को वादी अशर्फी लाल पुत्र भगवान प्रसाद निवासी सोनिया नगर रायबरेली द्वारा अतुल सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि वादी के पुत्र नंद किशोर को मोहल्ले के रहने वाले तीन लड़के कमलेश कुमार पुत्र पुत्ती लाल, गोलू शर्मा व सुशील कुमार 18 अप्रैल की दोपहर के 1:30 बजे घर आकर अपने साथ कही ले गए थे। उसके बाद से पुत्र नंद किशोर घर वापस नहीं लौटा। वादी जब कोतवाली पंहुचा तो उसे पता चला कि एक लड़के की शव त्रिपुला के पास आम के बाग के बीच मिली है। पुलिस द्वारा जब मिलान किया गया तो पता चला कि शव वादी पुत्र नंद किशोर की है। लिखित शिकायत के आधार पर सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी क्रम में दिनांक 23-04-19 को सदर कोतवाल अतुल कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त कही भागने की फिराक में सारस तिराहे पर मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर भरोसा कर अतुल कुमार सिंह मय फ़ोर्स सारस तिराहे पहुचे और तीनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब प्रियंका गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को बोली ये बात
Next articleमनचलों ने युवती से की छेड़खानी व युवती व उसके पिता के साथ की मारपीट