बाराबंकी
नवमी व रमजान के पर्व के मुद्देनजर रखते हुये हैदरगंढ क्षेत्राधिकारी डां बीनू सिह आज हैदरगंढ, कोठी थाना के अन्तर्गत रोडों पर स्वम पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च शान्ति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकांश जगहो पर किया भम्रण देखा जाये तो साफ तौर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनके तेवर के अन्दाज कुछ लगा दिखाई पड रहे था। शान्ति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये वो अपने कार्य क्षेत्र ने बडी ही एक्टिव नजर आती रहती है। अगर बात करते है तो ये उनकी पहली प्राथमिकता मानी जाती है। इसी कडी मे आज कस्बा गलियो हर जगहो पर हर चीजो पर पैनी नजर बनाये रखने के लिये सडको पर स्वंम उतरी है ,
गम्भीरता से भीडभाड इलाको मे पूछताछ के दौरान वियर व शराब की दुकानो का सघंन निरीक्षण करते हुये रजिस्टर व रखरखाव स्टाक चेक किया कमिया पाने पर नसीहत देने मे जरा भी नही किया गुरेज सीओ डाक्टर बीनू सिह तेज तरार्र निर्भीक अधिकारी अपने कामो मे जरा भी नही करती लापरवाही यही नही अन्दाज बदलने मे माहिर बीनू सिह डियूटी के प्रति सचेत रहने वाली निडर अधिकारी सडको पर भी पुलिस बल के साथ डेरा डालते हुये आने जाने वाले वाहनो को भी नही छेडा कागजात दुरूस्त होने पर ही जाने का दिया संकेत देर शाम तक वियर शराब की दुकानो व कारोबारियो एंव संदिग्ध आने जाने वाले व्यक्तियों मे माची रही खलबली वही चलता रहा देर शाम तक निडर अधिकारी बीनू सिह का चेकिंग सुरक्षा व्यवस्था अभियान कमिया मिलने पर लोगो को सख्त हिदायत देती नजर आती रही ।
शैलेश सोनी रिपोर्ट