तिलोई (अमेठी)।-तहसील क्षेत्र की कोतवाली थाना मोहनगंज के अन्तर्गत बीते 15 सितम्बर दिन रविवार को एक 19 वर्षीय युकती ने शारदा सहायक खंड 28 जौनपुर नहर मे राजामऊ पुल से छलान्ग लगा दी थी।जिसकी तलाश के लिए पुलिस प्रशासन ने शारदा खंड 28 जौनपुर नहर के अधिकारियो को सूचना देकर पानी के तेज बहाव को कम करने के लिए सूचित किया था। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना मोहनगंज की रिपोर्टिग पुलिस चौकी शंकरगंज के अन्तर्गत राजामऊ पुल से एक युकती परिवहन बस से उतरते ही नहर मे छलान्ग लगा दी।आस पास के लोगो ने मदद के लिए तुरंत पहुचे लेकिन पानी का तेज बहाव होने से कुछ पता न चल सका।युकती को पुल से छलान्ग लगाते देख परिवहन विभाग के बस ड्राईवर ने इसकी सूचना मोहनगंज थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे। और आनन फानन मे घटना स्थल पर पहुच के थाना प्रभारी खुद लड़की की तलाश के लिए नहर मे उतर गए थे। लेकिन पानी का तेज बहाव की वजह से पुलिस प्रशासन को कोई सफलता हाथ न लगी।सूत्र बताते है कि डिहवा निवासी अंकिता पुत्री सतपाल मौर्या उम्र 19 वर्ष रविवार सुबह अपने घर से जगदीशपुर समान खरीदने के लिए निकली थी।जगदीशपुर से वापस आते समय राजामऊ पुल के पास बस को रुकवाकर उतरी और उतरते ही पुल से नहर मे छलान्ग लगा दी।बताते है कि अंकिता जगदीशपुर से आते समय बस मे किसी से फोन पर बात कर रही थी।अब फोन पर बात चीत के दौरान क्या बात हुई कि अंकिता को अपनी जान देनी पड़ी।फिल हाल घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने लड़की की खोज नही कर सकी है।राजामऊ के पास शारदा सहायक खंड 28 मे से दो छोटी नहरे निकली है। पुलिस ने पानी के बहाव को कम करने के लिए नहरों को गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। उसके बाद जेसीबी मशीन की मदद लिया गया ।लेकिन जमाने से बंद गेट मे जंग लगने से जेसीबी मशीन भी फेल हुई। इस पूरे घटना के सम्बन्ध मे थाना प्रभारी राजेश सिंह से बात की गई तो बताया कि नहर मे पानी का तेज बहाव की वजह से लड़की को ढूंढ पाना मुश्किल है।तो वही दूसरी और शारदा सहायक खंड 28 जौनपुर के अधिशासी अभियन्ता संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि जिस दिन लड़की नहर मे कूदी है उस दिन पुलिस प्रशासन ने सूचना दी थी तब मैने नहर का पानी कम किया था।लेकिन उसके बाद से पुलिस द्वारा कोई भी सूचना नही दी गई है।
मोजीम खान रिपोर्ट