बछरावां (रायबरेली)। बीती 21 तारीख की रात लगभग 10:00 बजे थाना बछरावां अंतर्गत ग्राम तिलेऩ्डा में कुछ लोगों द्वारा एक ही परिवार पर हमला कर लाठियों व गोलियों से कई लोगों को घायल कर दिया गया। घटनाक्रम के अनुसार राम शंकर पुत्र राधेलाल द्वारा एक सार्वजनिक नाले को पाट दिया गया था। जिसे खुलवाने को लेकर श्री कृष्ण , राम लखन लगातार अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे। जिसे झल्लाए राम शंकर द्वारा घटना के दिन उस समय जब श्री कृष्ण के यहां उसकी बेटी की ससुराल के कुछ लोग आए हुए थे पूरा परिवार उनकी आवभगत में लगा हुआ था । तभी नशे में धुत रामशंकर वा जगतपाल जो गांव का चौकीदार भी है आए और गालियां देने लगे श्री कृष्ण द्वारा दोनों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया भेजने के दौरान कुछ नोंक झोक भी हुई। उस समय तो यह दोनों लोग वापस चले गए थोड़ी देर बाद रामशंकर अपने दोनों बेटों ब्रजपाल व हरी पाल तथा भाई बाबूपाल व पृथ्वी पाल को लेकर अपने एक अन्य साथी रति पाल के साथ वापस आए । और उनके परिवार पर लाठियों की बरसात शुरू कर दी इसी बीच इन लोगों के द्वारा तीन गोलियां भी चलाई गई जिसमें एक गोली मनीष पुत्र श्री कृष्ण के सीने पर लगी तथा 2 छर्रे राम लखन को लगे तीसरी गोली किसी को नहीं लग पाई लाठियों की मार से राम लखन व श्री कृष्ण का परिवार पूरी तरह घायल हो गया घायलों को लेकर परिवार के दो लड़के रिंकू आशीष थाने आए स्थानीय पुलिस द्वारा उनकी मदद के बजाय उल्टे 5 लोगों को बंद कर दिया गया मनीष का तो स्थानीय अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया गया समाचार लिखे जाते समय ज्ञात हुआ है कि जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा मनीष की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ ले जाने की सलाह दी गई है । राम लखन का समुचित इलाज नहीं कराया गया वह दर्द से बेहाल थाने के लॉकअप में ही पड़ा हुआ है। घायलों को लेकर आने वाले रिंकू आशीष का चालान कर दिया गया। स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर भुक्त भोगियों द्वारा मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया गई है उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उनकी प्राथमिक सूचना भी अंकित नहीं की गई भुक्तभोगियो के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की सफाई देते हुए थाना प्रभारी रवेंद्र सिंह ने बताया कि हमलावरों के विरुद्ध धारा 323 , 504 , 506 336 , 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों बृजपाल व हरिपाल पुत्रगण राम शंकर व जगतपाल पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट अनुज मौर्य-अनूप कुमार सिंह