डलमऊ रायबरेली – अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को देखते हुए डलमऊ के गंगा घाटो पर पंचामृत गंगा सेवा समूह के कारसेवकों द्वारा भव्य गंगा आरती व दीप प्रज्वलित प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
डलमऊ के गंगा घाटों के तट में 5 अगस्त को श्री राम जन्मभूमि में मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर पंचामृत गंगा सेवा समूह के कारसेवकों द्वारा पथवारी घाट व गौरा घाट में राम भक्तों के सहयोग से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम एवं माँ गंगा की भव्य आरती सम्पन कराई गई राम भक्तों ने सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुवे उत्साह और हर्ष के साथ पर्व की भांति दीपोत्सव मनाया इस पावन अवसर पर पथवारी घाट पर किए गए मन मोहक आयोजन से उपस्थित दर्शकों को सुख अनुभूति प्राप्त हुई इस प्रकार से डलमऊ के गंगा घाटो पर दीपावली पर्व जैसा माहौल माता पथवारी मंदिर व गौरा घाट पर अभाषित किया गया डलमऊ के गंगा घाटों पर कार्यक्रम के दौरान गंगा आरती व प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर आसपास के क्षेत्र वासियों ने अपने अपने घरों से भी दीप प्रज्वलन की सामग्री व श्रम सहयोग कर आयोजन को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर पंचामृत समूह के श्रद्धालू , भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र वैश्य, शुभम द्विवेदी,अनिकेत मोदनवाल,रीशू कौशल,अजीत मिश्र,रोहित तिवारी,शुभम गौड़ ,आचार्य शिवाकांत मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा अमर तिवारी, विकास सिंह, सावंत राज ,आत्मानंद त्रिपाठी ,नन्हे लाल शुक्ला, भवर नाथ त्रिपाठी ,अभिषेक द्विवेदी, निर्भय तिवारी मौजूद रहे।
विमल मौर्य रिपोर्ट