पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान की पूरी लड़ाई लड़ेगी समाजवादी पार्टी :–पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव

51

अयोध्या

पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान की पूरी लड़ाई लड़ेगी समाजवादी पार्टी।उक्त उद्गार बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद सेन यादव ने आज बीकापुर विधानसभा अंतर्गत विकासखंड मसौधा के नवनिर्वाचित प्रधानों के सम्मान में शहीद भवन पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं।

श्री यादव ने सभी नवनिर्वाचित प्रधानों को अंग वस्त्र एवं माला भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष राजू वर्मा एवं संचालन विधानसभा महासचिव डॉ अनिल यादव ने किया।कार्यक्रम में संबोधित करते आनंद सेन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों को बड़ी संख्या में जिता कर यह साफ संदेश दे दिया है कि 2022 में उत्तर प्रदेश की बागडोर  अखिलेश यादव के हाथ में होगी। सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि सम्मान समारोह में शामिल सभी प्रधान गण का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया सभी ने संकल्प लिया की 2022  मे अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे

सम्मान समारोह में समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, मसौधा के पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव वरिष्ठ नेता अनिल यादव बबलू, युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष जय सिंह यादव, ज़िला सचिव जयप्रकाश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष राजू वर्मा, वरिष्ठ नेता राम अचल यादव आलू, राम नारायण चौहान ने संबोधित करते निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी।

सेक्टर प्रभारी डॉ शिव कुमार यादव, अंगद यादव, मनोज कुमार यादव, राजकुमार यादव, सती प्रसाद रावत, जमाल अहमद खान, राम अचल यादव, शिवनारायण यादव, अरविंद कुमार कोरी, जय सिंह रावत, मसौधा प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव, प्रधान सोनू यादव, प्रधान नईम अहमद प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मनोज तिवरी रिपोर्ट

Previous articleजल शक्ति मंत्री व पूर्व सिंचाई मंत्री द्वारा स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान की पांचवी पुण्यतिथि पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि 
Next articleजिलाधकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा को संपन्न कराने के लिए किया आकस्मिक निरीक्षण