पर्यावरण में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता अत्यंत आवश्यक है : जिलाधिकारी

67

डीएम ने आकाशवाणी केन्द्र पर किया वृक्षारोपण, दिया संदेश 9 अगस्त को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपदवासी अधिक से अधिक करे वृक्षो का रोपण

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कोडरस बुजुर्ग स्थित आकाशवाणी केन्द्र पर वृक्षारोपण किया तथा आकाशवाणी केन्द्र से आमजन को संदेश भी दिया कि 9 अगस्त को चुनावी पैटर्न (इलेक्शन मोड) पर पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है, तथा जनपद में 2565110 लाख पौधों का रोपण किया जाना है तथा जनपदवासी बढ़-चढ़ कर इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर अधिक से अधिक वृक्षो का रोपण करें। सरकार द्वारा 9 अगस्त 2019 को भारत छोड़ों आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर नक्षत्र वृक्ष प्रसापिस सिनरेरिया (शमी) प्रजाति का भी रोपित किया जायेगा। सम्पूर्ण वन सम्पदा, पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता हैं। पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प भी लेना चाहिए। वृक्षारोपण व उनके संरक्षण का सन्देश आये स्कूल छात्र-छात्राए व बच्चों को बताये बच्चें अपने माता-पिता, भाई-बहन व अभिभावक को बेहतर तरीके से बताकर वृक्षारोपण को गति प्रदान करें। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आकाशवाणी केन्द्र पर जनपदवासियों को आगामी पर्व इज्जुहा(बकरीद), राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त, रक्षाबन्धन आदि की भी हार्दिक शुभकामनाए देते हुए जनपदवासियों को हर्षोउल्लास के साथ शान्ति सदभाव, भाईचारे के साथ पर्वो को मनाये।

कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ डीएफओ तुलसीदास शर्मा को निर्देश दिये गये कि आयोजित 9 अगस्त के कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार के लिए सूचना विभाग, मीडिया तथा आकाशवाणी केन्द्र व डी0डी0 न्यूज तथा अन्य प्रिंट/इलेक्ट्रानिक्स मीडिया से बेहतर सामान्जस्य बनाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें के साथ ही वृक्षारोपण करने वाले जन वृक्षारोपण का समुचित रख-रखाव, सुरक्षा तथा शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण में जैव विविधता को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। पर्यावरण में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता अत्यंत आवश्यक है। अधिक से अधिक इमली, पाकड़, पीपल, जामुन, आम आदि का वृक्षो का रोपण किया जाये। जिससे 9 अगस्त तक पूर्ण कराना है। निःशुल्क पौध आपूर्ति के लिए जिला वृक्षारोपण समिति से सम्पर्क कर वृक्षारोपण कार्य को लक्ष्य के अनुरूप गति देना तथा जनपदवासियों का आव्हान भी किया कि जनपदवासी खूब वृक्षारोपण करें व वृक्षारोपण व उनका संरक्षण तथा संवर्धन कर जनपद व प्रदेश को हरा भरा बनाएं। आकाशवाणी केन्द्र की अधिशाषी अधिकारी सुमोना पाण्डेय ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा को कराये गये वृक्षारोपण की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र द्वारा इन वृक्षों के संरक्षण में विशेष ध्यान दिया जायेगा। सुमोना ने आकाशवाणी केन्द्र की विस्तार से जानकारी भी दी।

इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित एडी सूचना प्रमोद कुमार, आकाशवाणी केन्द्र की सुमोना पाण्डेय, सहायक अभियन्ता अनूप रावत, प्रसारण अधिकारी रमनदीप भाटिया, आलोक सिंह, विनय सिंह, निगम, वन विभाग के रैजर रमाशंकर तिवारी, इनरवहील क्लब अध्यक्ष शालिनी कनौजिया, सचिव अनामिका मल्हौत्रा, सदस्य डा0 मीरा मलिक, आशा सिंह ममता कपूर, स्नेह तिवारी सहित वन विभाग और आकाशवाणी केन्द्र के कर्मचारियो व ग्रामवासियों ने वृक्षो का रोपण किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब युवक ने विदेश से किया फोन और अपनी पत्नी को तलाक देकर तलाक के इस नये कानून को चुनौती दे दी
Next articleडीएम ने यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने के दिये निर्देश