पाँचवे दिन भी जारी रही वकीलों की हड़ताल

69

महाराजगंज (रायबरेली)। तहसील के हल्का लेखपाल इंद्रेश मौर्य व अधिवक्ता राधेश्याम के बीच हुई मारपीट के मामले में तहसील का माहौल दिन-ब-दिन गर्माता चला जा रहा है।

अधिवक्ताओं की अनवरत जारी कलम बंद हड़ताल शनिवार को भी जारी रही तहसील में अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जताया अधिवक्ताओं ने कोई काम नहीं किया। वही अधिवक्ताओं के समर्थन में बैनामा लेखक भी दिखाई दिए तहसील के वकीलों के बस्ते पर सन्नाटा छाया रहा । वहीं दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह ने अधिवक्ता व लेखपाल के बीच हुए विवाद को लेकर घटनास्थल की जांच की क्षेत्राधिकारी ने दोनों पक्षों से बयान दर्ज कराने की बात कही है अधिवक्ता पक्ष ने क्षेत्राधिकारी से सोमवार को लिखित बयान देने का वादा किया है ।

अधिवक्ताओं की इस हड़ताल के बाद वाद कारियों का हित प्रभावित हो रहा है वहीं राजस्व का भी नुकसान लगातार हो रहा है जिसको लेकर तहसील प्रशासन में हड़कंप दिखा शनिवार को स्टांप विक्रेताओं को तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि वह अपना स्टांप लेकर तहसील के कोषागार में बैठे और कोई भी स्टांप लेने आवे तो उसे विक्रय किया जाए तहसीलदार के निर्देशन पर स्टांप विक्रेता तहसील के कोषागार कार्यालय में स्टांप लेकर बैठे नजर आए। तहसील में शनिवार को ना ही कोई इस टाइम अभी बिका और ना ही कोई बैनामा रजिस्ट्री या मुकदमे का काम किया गया। शनिवार को फिलहाल कोई नारेबाजी होती नहीं दिखाई दी अधिवक्ताओं ने तहसील में काली पट्टी बांधकर सभी कार्यो से विरत रहकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिवसागर अवस्थी व भानु किशोर त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं को 5 अगस्त के दिन वार्ता के लिए बुलाया है आम सभा की बैठक में बैठक में जाने और ना जाने के लिए तय किया जाएगा फिलहाल गुरुवार को आम सभा की बैठक में तय हुआ है कि जब तक हल्का लेखपाल इंद्रेश मौर्य का निलंबन ना किया जाए और अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमा वापस न लिया जाए तब तक हड़ताल अनवरत जारी रहेगी यही नहीं यदि अधिवक्ताओं की मांग तहसील प्रशासन ने न मानी तो 9 अगस्त से तहसील के अधिवक्ता आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे बीते मंगलवार को एक पत्रावली की तैयारी को लेकर भूमि की चौहद्दी जानने गए अधिवक्ता राधेश्याम व हल्का लेखपाल इंद्रेश मौर्य के बीच मारपीट हो गई थी घटना में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था शनिवार को क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह ने घटना का मौका माना किया व दोनों पक्षों को बयान दर्ज कराने के लिए कहा है वही तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने अधिवक्ता संघ को पत्र भेजकर वार्ता के लिए बुलाया है तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ता व लेखपाल के विवाद के मामले में सुलह का रास्ता निकाला जा रहा है 5 अगस्त को अधिवक्ताओं को वार्ता के लिए उपजिलाधिकारी कक्ष में बुलाया गया है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह ने कहा कि घटना स्थल का मौका देखा गया है दोनों पक्षों से बयान लेने के बाद साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जाएगी।

अनुज मौर्य/आशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleनयी यूनिफार्म पाकर खिले नौनिहालों के चेहरे
Next articleबच्चों द्वारा हरियाली महोत्सव का किया गया आयोजन