अयोध्या:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश मे अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु व वांछित अपराधियों व लूट/डकैती/छिनैती करने वाले के विरुध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम मे अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में सतेन्द्रभूषण तिवारी क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा थाना हैदरगंज अयोध्या के निर्देशन मे थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं 274/21 धारा 395/397/412 भादवि थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या व मु0अ0सं0- 624/21 धारा 394/411 भादवि थाना बीकापुर जनपद अयोध्या से सम्बन्धित अभि0गण 1.अम्बिका यादव पुत्र लाल बहादुर यादव 2.गोविन्द यादव पुत्र रामयज्ञ यादव 3. उमेश कुमार गौतम पुत्र तुलसीराम 4. अंकित पुत्र यादव रामजीत यादव 5.आदित्य यादव पुत्र राधेश्याम जिनके द्वारा थाना हैदरगंज क्षेत्र से एक अदद एचपी कम्पनी का लैपटाप व लगभग एक लाख रुपया व मोबाइल फोन तथा थाना बीकापुर क्षेत्र से 01 अदद मोबाइल फोन व 1300 रुपये व पर्स ,एटीएम व अन्य सामग्री मारपीट कर छिनैती की गयी थी को मुखबीर खास के बताये अनुसार फुलौना हैदरगंज रोड़ पर सुल्तानपुर बार्डर पर थानाध्यक्ष थाना हैदरगंज मय हमराह पुलिस फोर्स व एसओजी टीम मय हमराह के लूट/डकैती/छिनैती करने वाले अभियुक्तगण से 01 अदद लैपटाप व 03 अदद मोबाइल फोन व कुल 90650 रुपया व 02 अदद मोटरसाइकिल (UP44AZ7125 प्लसर काली रंग चेसिंस संख्या MD2B64BY1KRHO6780 व UP78ET9452 होण्डा साइन चेसिंस संख्या ME47E654BH7014711 ) व 03 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व 01 अदद देशी तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर बरामद की गयी तथा अभियुक्तगण उपरोक्त को दिनांक 5.01.2022 समय 10.20 पर गिरफ्तार कर दौराने गिरफ्तारी मानवाधिकार व सर्वोच न्यायालय के आदेश निर्देश का अक्षरशः पालन किया गया है तथा सम्बन्धित अभियुक्तगण के विरुध्द थाना हैदरगंज पर क्रमशः-मु0अ0सं 05/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अम्बिका यादव पुत्र लाल बहादुर यादव उम्र करीब 27 वर्ष निवासी मकदूमपुर बनरहा थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर व मु0अं0सं0 06/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गोविन्द यादव पुत्र रामयज्ञ यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी जियापुर थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर व मु0अ0सं 07/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम उमेश कुमार गौतम पुत्र तुलसीराम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम शैलेन्जा थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर व मु0अ0सं 08/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आदित्य यादव पुत्र राधेश्याम उम्र 19 वर्ष निवासी गजऊराय का पुरवा मीरामानीकपुर थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर पंजीकृत कर मा0 न्यायालय फैजाबाद भेजा गया
पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0सं 274/21 धारा 395/397/412 भादवि थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
- मु0अ0सं0- 624/21 धारा 394/411 भादवि थाना बीकापुर जनपद अयोध्या
- मु0अ0सं 05/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
- मु0अ0सं 06/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
- मु0अ0सं 07/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
- मु0अ0सं 08/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या
बरामदगी माल –
01 अदद लैपटाप व 03 अदद मोबाइल फोन व कुल 90650 रुपया व 02 अदद मोटरसाइकिल (UP44AZ7125 प्लसर काली रंग चेसिंस संख्या MD2B64BY1KRHO6780 व UP78ET9452 होण्डा साइन चेसिंस संख्या ME47E654BH7014711 ) व 03 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व 01 अदद देशी तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर बरामद
नाम पता अभि0 –
1.अम्बिका यादव पुत्र लाल बहादुर यादव उम्र करीब 27 वर्ष निवासी मकदूमपुर बनरहा थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर
2.गोविन्द यादव पुत्र रामयज्ञ यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी जियापुर थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर - उमेश कुमार गौतम पुत्र तुलसीराम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम शैलेन्जा थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर
- अंकित पुत्र यादव रामजीत यादव उम्र करीब 18 वर्ष निवासी मीरामानीकपुर थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर
5.आदित्य यादव पुत्र राधेश्याम उम्र 19 वर्ष निवासी गजऊराय का पुरवा मीरामानीकपुर थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर जिनके द्वारा थाना हैदरगंज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना हैदरगंज –
थानाध्यक्ष श्री राजेश कुमार मिश्रा (उ0नि0 बृजेश कुमार, का0 ब्रम्हप्रकाश व का0 कृष्ण कुमार व का0 पवन कुमार पाल का0 गौरव उप्रेती का0 सुजीत कुमार व का0 सोनू सरोज व का0 मोहित कुमार
एसओजी टीम प्रभारी उ0नि0 रतन कुमार शर्मा (हे0का0 अजय सिंह व का0 मुकेश यादव व का0 प्रियेश तिवारी व का0 विनय प्रकाश व का0 अंकित राय व का0अजीत गुप्ता व का0 सौरभ सिंह व का0 चन्द्रभान यादव )
मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट