पुलिस ने चोरी की बैटरी के साथ दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

35

भेलसर(अयोध्या)-रूदौली पुलिस ने चोरी की बैट्री के साथ दो आरोपियों को आठ बजकर चालीस मिनट पर रेलवे स्टेशन निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी की बैट्री बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक रूदौली पुलिस एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों पर नियंत्रण के लिए शुक्रवार सुबह क्षेत्र में अभियान चला रही थी।तभी मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि दो लोग आपराधिक किस्म के निर्माणाधीन ओवर बृज के नीचे कहीं जाने के इंतजार में खड़े हैं।सूचना मिलते ही कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा ने तत्काल भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय व उपनिरीक्षक वीरेंद्र पाल की एक टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा।मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन ओवर बृज के नीचे से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपियों के पास से एक अदद चोरी की बैटरी बरामद हुई है आरोपियों पर कोतवाली रूदौली में अपराध संख्या 257/21की धारा 380/411का मुकदमा दर्ज किया गया है।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए असलम पुत्र मोहम्मद इस्माइल रूदौली नगर के कायस्थाना मोहल्ला निवासी व हरख पुत्र राम खिलावन रुदौली नगर के मोहल्ला मीरापुर का निवासी हैं।आरोपियों के पास से एक अदद चोरी की बैटरी बरामद हुई है।बताया कि पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट

Previous articleजवाहर नवोदय विद्यालय की खाली जमीन को भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, मामला पहुँचा उपजिलाधिकारी के पास
Next articleजिलाधिकारी अयोध्या एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र भ्रमण कर कोविड प्रोटोकाल व त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव वोटिंग का लिया जायजा