शिवरतनगंज (अमेठी)। पुलिस अधीक्षक जनपद अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर निम्नलिखित थानों से सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार को भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष शिवरतनगंज मय हमराह उ0नि0 वीरेन्द्र पाण्डेय द्वारा वाद संख्या 1302/15 धारा 323/504 भा0द0वि0 के वारण्टी अभियुक्त अशोक कुमार पाल पुत्र राम निहोरे पाल निवाशी बसंतपुर थाना शिवरतनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार उ0नि0 बुद्धीलाल रावत मय हमराह का0 सौरभ अग्रहरी द्वारा वाद संख्या 5897/09 एनसीआर 203/19 धारा 352,504,506 भादवि के वारण्टी अभियुक्त 1.राम नेवाज पुत्र राम नरेश, 2.नन्हे पुत्र राम नेवाज नि0 पूरे दलगंजन मजरे कूरा थाना मोहनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त को राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मोहनगंज मय हमराह उ0नि0 बुद्धीलाल रावत व का0 शशिकान्त यादव द्वारा मु0अ0सं0 341/19 धारा 363,366ए,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट व 66ए आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त शुभम मिश्रा उर्फ अंजनी मिश्रा पुत्र श्रीकृष्ण कुमार मिश्रा नि0 पूरे निहाल सिंह मजरे पाकरगांव थाना मोहनगंज को आज दिनांक 13.09.2019 को बस स्टैण्ड तिलोई से समय करीब 12:50 बजे दिन में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।थाना जायस पुलिस द्वारा 01 ऩफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उ0नि0 गुलाब चन्द पाल मय हमराह का0 अनीश तिवारी द्वारा वाद संख्या 159/14 धारा 323,504,506,452 भादवि से संबन्धित वारण्टी अभियुक्त रामतीरथ उर्फ गुड्डू पुत्र चम्पा नि0 मोहल्ला सैदाना कस्बा व थाना जायस को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
मोजीम खान रिपोर्ट