पुलिस मे सिपाही की,नौकरी का लालच देकर युवक से ठगी कर हडपे लाखों रुपए,

238

युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर की ठगी

लालगंज रायबरेली। पुलिस मे सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख 62 हजार रूपये हडपने का मामला प्रकाश मे आया है।पीडित को जालसाजी करने वाले व्यक्ति रोहित शर्मा ने उसका फोटो लगाकर फर्जी पुलिस परिचय पत्र भी सौंप दिया था।पुलिस परिचय पत्र फर्जी निकलने पर पीडित सुआखेडा मजरे युसूफपुर निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र रामराज ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर कार्यवाही किये जाने की मांग की थी।डीजीपी ने मामले की जांच एसपी रायबरेली को सौंपी थी।एसपी ने लालगंज पुलिस को डीजीपी कार्यालय का पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही एवं पीडित को न्याय दिलाने का आदेश जारी किया है।मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सुआखेडा गांव का है।सुआखेडा गांव निवासी रामराज यादव लालगंज मे पान की दुकान करते है।उनकी दुकान के पास ही पूरे गुर्दी मजरे कोरिहरा के हरीलाल शर्मा की भी दुकान है।हरीलाल शर्मा ने ही दुर्गेश के पिता रामराज को लालच देकर उसके पुत्र को पुलिस मे नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और कहा कि उसका लडका रोहित शर्मा डीजीपी आफिस लखनऊ मे है।अब तक दस लडकों को यूपी पुलिस की वर्दी पहना चुका है।आप के लडके को भी पुलिस मे नौकरी दिला देंगे।साथ ही पैसे की भी गारंटी रहेगी।नौकरी के लालच मे फंसकर दुर्गेश और उसके पिता रामराज ने पुलिस मे नौकरी के नाम पर रोहित शर्मा को नौ लाख 62 हजार रूपया मार्च 2019 मे सौंप दिया था।पैसा देने के बाद जब काफी दिनों तक नौकरी नही लगी तो दुर्गेश ने कहा कि पैसा उधार लेकर दिया है,जल्द नौकरी लगवाओ।इस पर रोहित शर्मा ने दुर्गेष यादव को कूटरचित फर्जी पुलिस परिचय पत्र एवं बीट बुक सौंप दिया जोकि बाद मे फर्जी निकली।मामले मे ठगा जानकर दुर्गेष कुमार यादव ने मामले की शिकायत डीजीपी के यहां की,जिसमे रोहित शर्मा,हरीलाल शर्मा,अर्चना देवी सहित दो अन्य लोगों को भी धोखाधडी करने के बाबत नामजद किया गया है।मामले मे लालगंज पुलिस ने कहा है कि जांच चल रही है शीघ्र ही कार्यवाही होगी।

अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleसमाजसेवी ने मकर संक्राति के अवसर पर मंदिर में फूल देने वाले मालियों को बांटें स्वेटर
Next articleहाई कोर्ट के आदेश के बाद भी बिक रहा है “जिले में मौत का मांझा” जिला प्रशासन सो रहा कुम्भकरणी नींद