समाजसेवी ने मकर संक्राति के अवसर पर मंदिर में फूल देने वाले मालियों को बांटें स्वेटर

77

ऊंचाहार रायबरेली
क्षेत्र के बूढ़े बाबा मंदिर ऐहारी परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर बजरंग सेवा संस्थान के अध्यक्ष व समाजसेवी ने मंदिर में फूल देने वाले मालियों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर वितरित किया ठंड के मौसम में स्वेटर पाकर मालियों के चेहरे खिल उठे

प्राप्त जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ग्राम डलौली लक्ष्मीगंज के रहने वाले समाजसेवी व बजरंग सेवा संस्थान के अध्यक्ष व सिंह मेडिकल स्टोर सवैया तिराहा के संचालक नरेंद्र बहादुर सिंह ने ऊंचाहार क्षेत्र के बूढ़े बाबा मंदिर ऐहारी परिसर में पहुंचकर वहां पर पूजा अर्चना की और खिचड़ी दान किया साथ ही मंदिर के सभी फूल देने वाले मालियों को स्वेटर वितरित किया स्वेटर पाकर मालियों के चेहरे खिल उठे उन्होंने समाजसेवी नरेंद्र बहादुर सिंह की जमकर तारीफ की बता दें कि समाजसेवी नरेंद्र बहादुर सिंह हर वर्ष क्षेत्र के गरीबों के लिए कुछ ना कुछ वितरित किया करते हैं कभी स्कूली बच्चों के लिए जूते ,स्वेटर ,बैग आदि वितरित किया करते हैं समाजसेवी नरेंद्र बहादुर सिंह के मुताबिक हम जब भी बूढ़े बाबा मंदिर में पूजा करने आते थे देखते थे कि यहां मंदिर में फूल देने वाले माली ठंड के मौसम में ठिठुर रहे हैं इसी को देखते हुए हमने सोचा कि क्यों न सभी मालियों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर दे दिया जाए इसी उद्देश्य हमने स्वेटर वितरित किया स्वेटर वितरित किए जाने को लेकर क्षेत्रीय लोग इस समाजसेवी की खूब सराहना कर रहे हैं इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleट्रैन की टक्कर से अधेड़ की हुई मौत
Next articleपुलिस मे सिपाही की,नौकरी का लालच देकर युवक से ठगी कर हडपे लाखों रुपए,