पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से हरियाली पर चल रहा है आरा

78

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ तहसील क्षेत्र में पुलिस व वन विभाग कर्मियों के मिलीभगत से बिना परमिट के हरे पेड़ काटे जा रहे हैं क्षेत्र में आम महुआ नीम के पेड़ों का कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए जहां वनविभाग द्वारा अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का काम कर रहा है वहीं क्षेत्रीय वन कर्मियों की मिलीभगत से वन माफिया हरे पेड़ों पर खुलेआम आरा चला रहे ऐसा ही मामला बुधवार को विकासखंड दीन शाह गौरा के कितूली गांव में विशालकाय हरे आम के पेड़ को बिना परमिट के काट दिया गया जबकि वन विभाग के कर्मचारियों को पेड़ काटे जाने की जानकारी ही नहीं है पूछे जाने पर मामले को देखने जाते हैं और कार्रवाई करेंगे कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं जब तक वन विभाग द्वारा कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी की जाती है तब तक ठेकेदार पेड़ को काटकर ठिकाने लगा देते यह सिलसिला पिछले 1 माह से चल रहा है इसी प्रकार आजादपुर दीना शाह गौरा जलालपुर धई सहित कई गांवों में पिछले कई दिनों से हरे पेड़ों की कटान जारी है इस बाबत वन दरोगा रजनीश से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जानकारी नहीं है जांच कर कार्रवाई करेंगे ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनहीं रुक रही पराली जलाने की घटनाएं, जिम्मेदार मौन
Next articleआदित्य सिंह हत्याकांड मामले में लापरवाह मील एरिया व हरचंदपुर थाना प्रभारी को कप्तान साहब ने किया लाइन हाजिर