प्रतापगढ़। गुंडा नीति का दमन करने की बात करने वाली बीजेपी के कथित नेता की गुंडई।
प्रतापगढ़ जिले के बीजेपी नेता के रिश्तेदार ने दारोगा को दी गालियां।
जमीनी विवाद में दारोगा को मौके पर न जाने का सुनाया फरमान।
खुद को बीजेपी नेता का रिश्तेदार बताकर दारोगा को धमका रहा कथित बीजेपी नेता नरेंद्र मिश्र।
बाबागंज विधायक विनोद सरोज व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के लिए भी कर रहा अभद्र भाषा का प्रयोग।
बाघराय थाने के दारोगा मुन्नीलाल व जिला प्रशासन के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाले कथित बीजेपी नेता का ऑडियो हुआ वायरल।
खुद को कुंडा का बाप कहते हुए बीजेपी सरकार होने की धमकी दे रहा कथित बीजेपी नेता नरेंद्र मिश्र।
बाघराय थाना क्षेत्र के तारापुर कंधई का रहने वाला है कथित बीजेपी नेता नरेंद्र मिश्र।
वही प्रतापगढ़-कथित भाजपा नेता के खिलाफ थाना बाघराय इस्पेक्टर रविंद्र यादव ने किया कार्रवाई। गाली गलौज, सरकारी कार्यों में बाधा डालना, एससी एसटी समेत गंभीर धाराओं में बाघराय थाना इलाके के तारापुर कदई गांव निवासी। नरेंद्र मिश्रा पुत्र मंगला प्रसाद मिश्रा के खिलाफ बाघराय थाने में तैनात उपनिरीक्षक मुन्नीलाल के तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा। कथित भाजपा नेता का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट