प्रतीक्षा सिंह ने किया माता पिता का नाम रोशन

181

महराजगंज रायबरेली
एक ओर जहां देश की बेटियां ओलम्पिक में भारत का नाम रोशन कर रही हैं वहीं क्षेत्र के दुसौती गांव की एक बेटी ने भी आईसीएसई बोर्ड से इण्टर की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर मां बाप का गौरव तो बढ़ाया ही साथ ही पूरे जिले में टॉप आकर विद्यालय सहित जिले का भी नाम रोशन कर दिया ।
बताते चलें कि दुसौती गांव निवासी दिलीप सिंह की पुत्री प्रतीक्षा सिंह ने आईसीएसई बोर्ड से इण्टर की परीक्षा में गणित विषय से 96 प्रतिशत अंको के साथ पूरा जिला टॉप किया है। मालूम हो कि प्रतीक्षा सिंह ने हाई स्कूल की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया था। प्रतीक्षा छजलापुर रायबरेली स्थित संत पीटर्स विद्यालय में शिक्षारत है। जहां से उसने कक्षा 8 सहित हाई स्कूल की परीक्षा अधिकतम अंको के साथ उत्तीर्ण किया तो वहीं इस वर्ष इण्टर की परीक्षा में गणित विषय से जिला टॉप किया। प्रतीक्षा ने इसका श्रेय माता प्रतिभा सिंह पिता दिलीप सिंह के कुशल नेतृत्व एवं विद्यालय के फादर रेजिनाल्ड डिसूजा एवं कक्षाध्यापक नीता मिश्रा को दिया। जिला टॉप करने पर क्षेत्रीय लोगों सहित जिला कांग्रेस महामंत्री अजीत सिंह, अभय सिंह, राघवेन्द्र मिश्रा, के0डी0 बाजपेई, अमित सिंह सहित अन्य लोगो ने बधाई दी है।।

Previous articleराम भरोसे सुरक्षा व्यवस्था महराजगंज डाकघर की
Next articleअनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल