राम भरोसे सुरक्षा व्यवस्था महराजगंज डाकघर की

59

महराजगंज रायबरेली
कस्बे में स्थित उपडाकघर का कोई पुरषाहाल नही है। डाकघर में प्रतिदिन सैकड़ो लोगो के आने जाने के साथ ही लाखों की जमा व निकासी का कार्य होता है। ऐसे में पूरे भवन को सुरक्षित रखने के लिए बनी बाउंड्री वॉल तक दुरूस्त नही है। यही नही एक तरफ की लगभग आधी बाउण्ड्रीवाल टूट गयी है। जिससे परिसर में आवारा जानवरो के घुसने व भवन के अन्दर रखे नगदी व कागजात भी सुरक्षित नही हैं।
बताते चलें कि महराजगंज में स्थित उपडाकघर जो कि खण्ड विकास कार्यालय के ठीक सामने व कोतवाली परिसर के बगल में स्थित है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है। जहां पर मनी आर्डर, बीमा , फिक्स डिपाजिट , बचत, सावधि व आवर्ती खाता सहित दर्जनों कार्यो में लाखों का टर्नओवर होने के बावजूद भवन की सुरक्षा के कोई इन्तजाम नहीं है। यहां तक की कई महीनों से सड़क की ओर की बाउण्ड्री टूटी पड़ी है। जिससे भवन के अन्दर आवारा जानवरों का प्रवेश तो होता ही है साथ ही चोरो के घुसने का खतरा भी प्रबल है। बावजूद इसके विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का ध्यान इसकी ओर नही जा रहा है। पोस्ट मास्टर माणिक चन्द्र यादव से जब मामले में बात की गयी तो उन्होने बताया कि एक नही कई कई बार मामले से उच्चाधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleबीजेपी MLC ने ब्राह्मण के नाम पर प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम करने की मांग की
Next articleप्रतीक्षा सिंह ने किया माता पिता का नाम रोशन