रायबरेली। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज सरस्वतीनगर रायबरेली की प्रधानाचार्या , शिक्षक शिक्षिकाएं एंव छात्राओं नें रायबरेली के वृद्धाश्रम दूरभाष नगर रायबरेली में जाकर वहॉं के वृद्धजनों के साथ दीपावली का पावन पर्व पूर्ण श्रद्धा एंव उल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर छात्राओं नें वृद्धजनों के लिए सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा विद्यालय कि प्रधनाचार्या निधि द्विवेदी ने वृद्धजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह – एक कोशिशण्ण्ण्ण् ष्हम किसी का घर रोशनी से भर सकें इतनी सामर्थ्य तो नहीं हाँ बच्चों को यह सिखाने का प्रयास जरूर रहा कि अपने घर के दीपक जलाने के साथ ही दूसरों को छोटी सी भी खुशी देकर कितना सुख मिलता है। इस दीपावली एक नन्हा.सा दीप उनकी खुशी के लिये भी जलाएं और कुछ समय बिताएं उनके साथ भी जिनके अपने ही उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़ गये।ष् आज ष्सरस्वती बालिका विद्यालयष् की छात्राओं के साथ रायबरेली के वृद्धाश्रम में मोमबत्तियोंए फलों और बिस्कुट आदि का वितरण किया। उनकी आँखो में खुशी की चमक देखकर असीम शांति और प्रसन्नता का अनुभव हुआ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट