ग्रामीणों में आक्रोश, अधिकारियों से हुई शिकायत।
बीकापुर/अयोध्या
प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र भग्गू जलालपुर में बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में दिया गया सड़ा हुआ गेहूं। ग्रामीणों में आक्रोश गेहूं लेने से किया इनकार। सोमवार को गांव निवासी अवधेश तिवारी, चंद्रकांत, दिनेश तिवारी सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर जताया आक्रोश। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अलावा उच्चाधिकारियों को जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत पत्र भेजकर की गई शिकायत। मामले की जांच करके दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की हुई मांग। आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय जलालपुर भग्गू आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन के रूप में गेहूं दिया गया सड़ा हुआ हुआ गेहूं। जानवरों के खाने योग्य भी नहीं है वितरित किया गया गेहूं।
मनोज तिवारी रिपोर्ट