प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ”जनता ने फैसला किया है. इसका पूरा सम्मान करते हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देती हूं.”
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार पर कहा कि वह जनता के फैसले का सम्मान करती हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई देती हैं. उन्होंने कहा, ”जनता ने फैसला किया है. इसका पूरा सम्मान करते हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देती हूं.”
गौरतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. खबर लिखे जाने तक बीजेपी ने 542 में से पांच सीटें जीत ली हैं और 294 सीटों पर आगे है. सात चरण में हुए मतदान में जनता ने विपक्षी गठबंधन को नकार दिया है और रूझानों के अनुसार कांग्रेस पार्टी सिर्फ 50 सीटों पर आगे है.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों में हार के बाद इस्तीफे की पेशकश की है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस पर कुछ नहीं कहा गया है.