फर्जी सिम बेच रहा मोबाइल विक्रेता चढ़ा पुलिस के हत्थे

312

महराजगंज रायबरेली
कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी सिम बेच राष्ट्र सुरक्षा क़ो खतरे में डालने एवं धोखाधड़ी के आरोप में एक मोबाइल विक्रेता पर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं।
बताते चले क़ी भारतीय एयरटेल लिमिटेड कंपनी के विभूति खंड गोमतीनगर लखनऊ निवासी नोडल अधिकारी कौशलेंद्र त्रिपाठी द्वारा कोतवाली पुलिस क़ो साक्ष्यों सहित तहरीर देते हुए अवगत कराया गया क़ी हैदरगढ़ रोड पर पूरे सुखई स्थित मोबाइल विक्रेता पवन कुमार द्वारा 27 मई से 30 मई 2021 के बीच चार दिनो में 122 सिम कार्ड जाली आधार कार्डो एवं फर्जी पते के दस्तावेजों द्वारा जारी किए किए, जोकि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किए गए नियमो के विपरीत व राष्ट्र सुरक्षा के हित में नही। कंपनी के नोडल अधिकारी क़ी शिकायत पर मोबाइल विक्रेता पर गंभीर धाराओं में गुरुवार क़ी देर शाम मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह ने बताया क़ी कूटरचित दस्तावेजों के द्वारा जारी फर्जी सिमकार्डो क़ो कंपनी द्वारा डीएक्टिवेट किया गया हैं तथा प्राप्त तहरीर पर मोबाइल विक्रेता पवन कुमार पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं घटना के अन्य तथ्यो क़ी जांच कर कठोर कार्यवाही क़ी जा रही।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleहरा फलदार वृक्ष काटना है तो चलो सलोन चलते है यहां अधिकारी सब मैनेज करते है
Next articleबकरीद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए गणमान्य व्यक्तियों के साथ डीएम ने की बैठक