सलोन,रायबरेली।कानून की रक्षा करने वाली खाकी के कंधों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगे तो पीड़ितो को न्याय कैसे सम्भव हो सकता है।ताजा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा नुरूद्दीनपुर के रालही गांव का है।जहां पेड़ काटने के विवाद में दबंगो ने एक युवती के ऊपर धारदार औजार से वारकर घायल कर दिया।घटना की सूचना पर पहुँची डायल112 ने उल्टा पीड़ितों पर वर्दी की हनक दिखाते हुए आरोपियों से सांठगांठ कर ली।वही पीड़िता के भाई ने पुलिस का पैसे लेते वीडियो बना लिया।लेकिन उसका मोबाइल लेकर पुलिस कर्मियों ने वीडियो डिलीटकर दिया।सत्य प्रकाश मिश्रा पुत्र शिवहर्ष निवासी पूरे राल्ही मजरे नुरूद्दीनपुर निवासी कोतवाली सलोन के मुताबिक नौ फरवरी को उसके घर के सामने स्थित सिंघोर के पेड़ काटने के विवाद को लेकर अविनाश चन्द्र पुत्र शिवमूरत ने उसकी बहन कुसुम मिश्रा को पहले गालिया देनी शुरू कर दी।वही जब युवती ने इसका विरोध किया तो विपक्षी सहित लगभग आधा दर्जन लोग उसे मारने दौड़ पड़े।और धारदार औजार से उसके हाथपर वार कर घायल कर दिया।वही पीड़िता कुसुम के भाई सत्य प्रकाश ने घटना की सूचना ने डायल112 को दी।सूचना पर पहुँची112 ने पीड़ितों पर ही वर्दी का रौब दिखाकर विपक्षियो से पैसा ले लिया।युवती के भाई के मुताबिक जब पीआरवी1738 विपक्षियो से पैसे ले रही थी तो उसने उसका मोबाइल से वीडियो शूट कर लिया।लेकिन जेल में डालने की धमकी देते हुए पुलिस कर्मियों ने उसका मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया।हालांकि इस सम्बंध में कोतवाल बृजमोहन ने बताया कि पीड़ित झूट बोल रहा है।पुलिस किसी के सामने थोड़ी पैसे लेगी।लेकिन फिर भी घटना की जांच कराई जाएगी।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट