बचपन मे सिखाया गया धरा धाम सत्य हैं,जवानी में बताया गया अर्थ काम सत्य हैं:आचार्य शैलेन्द्र शुक्ल

244

प्रतापगढ़ –प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता के लाखूपुर गांव में मुख्य यजमान र्निमला राम किशोर मिश्रा के पैतृक आवास पर संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ब्यास आचार्य शैलेन्द्र शुक्ल जी महाराज व्याख्या तृतीय दिवस की कथा अंश -धुर्व चरित्र से हमे यह ज्ञान मिलता हैं कि भजन की कोई उम्र नही होता हैं भजन बाल्यकाल से शुरू करना जब बाल्यकाल से भजन होता रहेगा तब जवानी में कही हम भटगे नही हैं और अंत मे बुढ़ापा अच्छा बीत जाएगा

।लेकिन संसार वाले बताते हैं-“बचपन मे सिखाया गया धरा धाम सत्य हैं,जवानी में बताया गया अर्थ काम सत्य हैं,जब पंछी पिजड़े से उड़ चला तब लोगो ने बताया राम राम सत्य हैं”।अजामिल कथा से यह ज्ञान मिलता हैं सदैव अपने पुत्रों का नाम भगवान के नाम से रखना चाहिए जिससे जब पुत्र से प्रेम करते हैं अगर आप ने भगवान का नाम रखा हैं तो सदैव उस भगवान का नाम मुँह से निकलता रहेगा।फिर अंत मे मुँह अपने पुत्र का ही नाम लेकर बुलाए भगवान का नाम रखा हैं तो कम से मरते वक्त भगवान का नाम मुँह से निकला तो भगवान के धाम पहुच जाते हैं क्योकि अंत समय मे भगवान का नाम मुँह से नही निकल पाता हैं।”जनम जनम मुनि जतनु कराही।अंत राम कहि आवत नाही।।”प्रह्लाद चरित्र से यह ज्ञान मिलता हैं कितना भी जीवन में दुःख आए परन्तु भगवान का नही जपना नही छोड़ना चाहिए जब दुःख आता हैं तो उसमें पता चलता हैं कौन अपना हैं?कौन पराया हैं?दुःख में पुण्य बढ़ता हैं और सुख में पाप बढ़ता हैं

जब जीवन मे दुःख आए तो भगवान से यही कहना चाहिए -“हे भगवान दुःख सहने की क्षमता देना।”प्रह्लाद की भक्ति से भगवान प्रसन्न होकर खम्भे से प्रगट हो गए जो भगवान नरसिंह बनकर आए और हिरण्यकशिपु का उद्धार किए। भगवान के नाम विश्वास होना चाहिए प्रह्लाद का विश्वास भगवान के नाम पर था बहुत कष्ट पाने के बाद भी भगवान का नाम जपना नही छोड़ा।यह भक्ति की पराकाष्ठा हैं। संसार वाले से सम्बन्ध बने या न बने परन्तु भगवान से सम्बंध जरूर बनाए रखे अगर भगवान से सम्बन्ध बनाए संसार वाले फिर आपके पास आ जाएगे।इस मौके पर
माता बख़्श मिश्रा राम प्यारे मिश्रा आद्रा प्रसाद केशव मिश्रा भास्कर मिश्रा राकेश मिश्रा हरेंद्र मिश्रा रोहित कमांडो दिनेश मिश्रा संजय मिश्रा अधिवक्ता सुशीला मिश्रा अर्चना मिश्रा शालिनी मिश्रा प्रीती मिश्रा प्रिया पांडे राज मिश्रा अपर्णा मिश्रा आयूषी मिश्रा खन्ना मिश्रा गुड्डू मिश्रा भभया शिवांग मिश्रा उपस्थित रहे।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleआरेडिका में संविधान दिवस का आयोजन
Next articleसपा में कोई गुटबाजी नही जिसको भी टिकट मिलेगा सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर समर्थन करेंगे……सुमैया राणा