बच्चा चोर के नाम पर न हो हिंसा – विनीत सिंह

32

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र में लगातार बच्चा चोर गिरोह की बढ़ रही अफवाह के कारण अक्सर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट के मामले सामने आ रहे है। जिससे क्षेत्र में अराजकता का माहौल बन रहा है जिसे रोकने के लिए क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने थानों पर बाकायदा मोबाइल स्पीकर द्वारा क्षेत्र में सन्देश पहुंचाने के निर्देश दिये है। श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक थानो से मोबाइल स्पीकर द्वारा क्षेत्र के लोगो तक सन्देश पहुंचाया जाय कि बच्चा चोरी की घटनाएं नही हो रही है ऐसा कोई गिरोह क्षेत्र में सक्रिय नही है औेर न ही अभी तक बच्चा चोरी होने की कोई भी घटना सामने आयी है ऐसे में क्षेत्र के लोग बिना जांच पड़ताल किए किसी पर भी बच्चा चोरी का इल्जाम लगाने या उसके नाम पर उसके साथ मारपीट करने का प्रयास न करे। बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर विधिक कार्यवाही भी की जायेगी। श्री सिंह ने कहा कि वायरल हो रही चीजों पर पब्लिक ज्यादा विश्वास न करे पहले उसकी प्रशासिनक पुष्टि हो जाने दें और ऐसी चीजों को प्रचारित भी न करे जिससे किसी आम नागरिक या निर्दोष नागरिक को समस्या उठानी पड़े। कोतवाल लाल चन्द सरोज ने बताया कि क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशानुसार मोबाइल वैन के माध्यम से कस्बा सहित आस पास के क्षेत्रों में प्रचार कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिससे किसी के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
Next articleभाई को नही पसंद थी बहन की दूसरी जात में शादी करना, उतार दिया बहन को मौत के घाट