बटोही रेस्टोरेंट और खोया मंडी में खाद्य विभाग का छापा,सलोन में मिष्ठान व्यवसाइयों की दुकाने हुई बन्द

103

सलोन,रायबरेली।जिला अधिकारी के निर्देश पर शनिवार को खाद्य विभाग की टीम द्वारा बटोही रेस्टोरेंट सहित दो दुकानों पर छापेमारी की गई।छापेमारी की सूचना से सलोन बाजार में हड़कम्प मच गया।और देखते ही देखते कस्बे के ज्यादातर दुकानदारो ने अपनी दुकानों में ताला जड़ दिया।हालांकि विभागीय टीम ने कस्बे के कई नामचीन मिष्ठान व्यवसाइयों की दुकान पर जल्द छापेमारी की बात कही है।होली के अवसर पर खाद्य निरीक्षक द्वारा जनपद के कई दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर अभियान के तहत होली के अवसर पर बन रही मिठाई ,पापड़, घी,खोया और अन्य खाने पीने वाले चीजो की चेकिंग की जा रही है। साथ ही सभी दुकानों से खाने वाले सामानों के सैंपल भरकर जांच के लिये भेजे जा रहे है।छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को खाद्य निरीक्षक अमर नाथ ने सबसे पहले रामा पेट्रोल पंप के समीप श्रीचंद खोया वाले के दुकान पर छापेमारी की।इस दौरान खोया का सैम्पल लिया गया।इसके बाद टीम ने राग्घुपुर स्थित बटोही रेस्टोरेंट में भी छापेमारी की,यहां से खोये से सम्बंधित मिठाई और फ्राई काजू का सैम्पल भरा गया।खाद्य निरीक्षक अमर नाथ ने कहा कि सलोन में बटोही रेस्टोरेंट और खोया मंडी पर छापेमारी की गई है।बाजार की अन्य दुकाने बन्द रही।कुछ मिष्ठान व्यवसाइयों की शिकायतें मिली है।उनपर जल्द कार्यवाही की जायेगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleतेज तर्रार पुलिस अधीक्षक ने फिर खोला ब्लाइंड केस
Next articleडीपीआरओ साहब का नया कारनामा