बाबा साहब को भाजपा ने सर्वाधिक सम्मान दिया….. सुरेश खन्ना

38

भेलसर(अयोध्या)बड़ी काबिलियत के बाबजूद बाबा साहब को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया यहाँ तक कि केंद्र में भाजपा समर्थन की सरकार बनने के बाद बाबा साहब को भारत रत्न की उपाधि दी गई।जबकि यह सम्मान उन्हें बहुत पहले मिल जाना था।यह बातें वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज मांगी ग्राम में सामाजिक समरसता दिवस पर कही।

उन्होंने कहा कि हम वर्षो तक अतीत से सबक लेकर भविष्य को सवारने का काम करते है।पहले 12 से 14 घंटे मजदूरों से काम लिया जाता था।बाबा साहब ने 8 घंटे काम करने का समय निश्चित कराया।सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक राम चंद्र यादव ने कहा कि वंचितों को अधिकार दिलाने और गरीबो का कैसे विकास हो।इस पर आजीवन चिंतन बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने किया।खुद ग़रीबी में जीकर गरीबो के कल्याण के लिए क़ानून बनाने का कार्य बाबा साहब ने किया।राम प्रेस यादव ने कहा कि बाबा साहब ने आजीवन शिक्षl पर जोर दिया बाबा साहब का कहना था कि पढ़ाई वह शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा उतना दहाड़ेगा।शिक्षित बनो,संगठित रहो और संघर्ष करो उनका मुलमंत्र था।कार्यक्रम में अरविन्द शास्त्री,अखंडवीर सिंह,किशोरी लाल भारती,श्रीनाथ यादव,ग्राम प्रधान सुमन पासवान,प्रधान राजेश यादव,जालपा यादव,शीतला पाठक,तेज तिवारी,जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी,स्वामी अद्वैतघन,पूर्व DDC राम देव यादव,निर्मल शर्मा,सोनू यादव, पूर्व DDC राम भवन रावत सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट

Previous articleपिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर,पत्नी की मौत माँ,बेटा गम्भीर रूप से घायल
Next article101 नारी शक्तियों ने सामूहिक दुरदुरिया का रखा व्रत