बिरनांवा  बवाल के दो आरोपी जेल भेजे गये

307

गॉव मे घटना के तीसरे दिन भी पुलिस व पीएसी तैनात

नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र के बिरनावां गांव में रविवार को हुए दो पक्षो के बीच हुये बवाल में दो नामजद आरोपियो को पुलिस ने जेल भेजा है।वही गांव में तीसरे दिन भी पुलिस तैनात है।मारपीट में गंभीर रुप से घायलो का इलाज अभी भी जिला असपताल रायबर्ली में चल रहा है।

बीते रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के पूरे निरही मजरे बिरनावां में दो पक्षो में बवाल हो गया था जिसमें एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के लोगों के घरो में तोड़ फोड़ कर पांच मोटर साइकिले तोड़ डाली गई थी।घरो के दरवाजे तोड़कर बाउंड्री गिरा दी गई थी।सलोन ,डीह व परशदेपुर के थानो से पुलिस पहुंची तो हालात पर काबू पाया गया था।मारपीट में नौ लोग घायल हुए थे। जिसमें पांच घायलो का इलाज अभी भी जिला असपताल रायबरेली में चल रहा है।

अब तक छह को भेजा गया जेल
सुरेश पुत्र कल्लू ,विनोद पुत्र जगेश्वर, तुलसी पुत्र राम हरख, कल्लू पुत्र बलभददर ,गुदेलाल पुत्र शिवराज तथा शिवराज पुत्र सुमई को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleघर के बाहर सो रही बालिका से दुश्कर्म का प्रयास
Next articleजय बजरंगबली जयकारे के साथ विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने छका प्रसाद