बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार की इच्छा जताने वाले डीजी होमगार्ड को भर्ती घोटाले में फिर जारी हुआ नोटिस

794

लखनऊ। उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के महानिदेशक सूर्य कुमार शुक्ला को होमगार्ड्स जवानों की भर्ती में हुई धांधली मामले में नोटिस जारी किया गया है। ये वहीं हैं जिन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने की इच्छा जताई थी। इससे पहले 21 अगस्त को भी होमगार्ड्स भर्ती घोटाला मामले में सूर्य कुमार शुक्ला को नोटिस जारी हुआ था लेकिन उनकी तरफ से इस बारे में कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद एक बार फिर उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. सूर्य कुमार शुक्ला 31 अगस्त 2018 को रिटायर हो रहे हैं। संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार सचिव ने एक पत्र के माध्यम से इलाहाबाद में होमगार्ड्स जवानों के चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। जांच में यह पता चला था कि 12 जनवरी 2016 के शासनादेश के मुताबिक किसी भी मंडलीय या क्षेत्रीय कमान्डेंट के खिलाफ अगर कोई भी जांच चल रही है या फिर उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है तो वह चयन समिति का हिस्सा नहीं हो सकता। महानिदेशक होमगार्ड्स के पास यह अधिकार है कि वह दागी अफसरों की जगह किसी अन्य अधिकारी को नियुक्त कर सकते हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया के समय कुछ पसंदीदा अधिकारियों की नियुक्ति चयन समिति में की गई थी। इसके अलावा चयन प्रक्रिया पर अग्रिम आदेश के बावजूद कुछ होमगार्ड के जवानों को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया। यह भी कहा गया है कि होमगार्ड्स मुख्यालय ने सरकार के आदेश की अनदेखी करते हुए काम किया। सूर्य कुमार शुक्ला को पहली नोटिस 21 अगस्त को भेजी गई थी, जिसमें उनसे तुरंत जवाब देने को कहा गया था, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है, जिसके बाद सरकार की तरफ से उन्हें फिर नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि पिछले दिनों ही आईपीएस सूर्य कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बीजेपी के लिए प्रचार करने और रिटायरमेंट के बाद आयोगों में खाली पदों पर नियुक्ति करने का आग्रह किया था। इससे पहले वह राम मंदिर निर्माण के लिए नारेबाजी भी कर चुके हैं।

Previous articleबीओबी के महाप्रबंधक सेवानिवृत्त, दी गई भावभीनी विदाई
Next articleअपने हक के लिए गरजेगा ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ