बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने लगाई फांसी मौत

164

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई बाग कस्बे के आदर्श नगर निवासी मेवा लाल गुप्ता पुत्र सरजू प्रसाद उम्र 70 वर्ष घर के अंदर सरिया के राठ मैं फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली वहीं परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि गम्भीर बीमारियों के चलते आत्महत्या की है पैर का ऑपरेशन हुआ था व कुल की हड्डी टूटी हुई थी तथा शुगर बीपी के भी मरीज भी थे मृतक बिजली विभाग में नौकरी करता था जो कि 2010 में रिटायर हुआ था मृतक अपने पीछे एक लड़का अखिलेश कुमार उम्र 30 वर्ष जिसका विवाह हो चुका है घटना की जानकारी लगभग शाम लगभग पांच बजे हुई मृतक का पुत्र व नाती मेला देखने गया हुआ था पड़ोस के ही एक महिला घर में निमंत्रण देने गई तो उसने मृतक को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा नेता को फांसी से लटकता हुआ दी महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा । इस बाबत कोतवाली प्रभारी डलमऊ लालचंद सरोज से पूछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी हुई है शव को फांसी के फंदे से उतारकर रख दिया गया है घटना देर शाम हुई है इसलिए रात में पंचनामा का कोई प्रावधान नहीं है इस लिये शव को कल सुबह पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की दरीबा तिराहा इकाई का गठन कर कार्यकारिणी घोषित
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी