महराजगंज रायबरेली
लोकसभा क़े चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अभी से ही कमर कस ली है, जिसके तहत भाजपा क़े पदाधिकारियों को बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने क़े निर्देश जारी है, गुरुवार को राज्यसभा सांसद मिथिलेश कठेरिया ने क्षेत्र में भ्रमण करने क़े साथ साथ आधा दर्जन बूथ सेक्टरों पर सेक्टर प्रभारी व पदाधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की,
गुरुवार को महराजगंज पहुँचे राज्यसभा सांसद मिथिलेश कठेरिया ने कहा कि कोई भी पदाधिकारी छोटा या बड़ा नहीं होता हर बड़े पद की शुरआत छोटे पद से ही होती है, उन्होंने कहा की पिछले लोकसभा चुनाव में 120 बूथों पर भाजपा कमजोर रही है जिसे अभी से ही मजबूत किया जाना जरुरी है, इस दौरान उन्होंने मंडल महराजगंज के सेक्टर कोटवा मदनिया, सलेथू, अलीपुर, हलोर में बैठक की, इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जनमेजय सिंह, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, महावीर, विजय कुमार, सुरेश पासी, विनीत वैश्य, विकाश लोधी, सत्रोहन लोधी, हनुमंत लाल शुक्ला, दद्दू सिंह, मोगा सिंह, भोलू सिंह, विकास मिश्रा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट