रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जनपद में भूजल सप्ताह का आयोजन 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्यम किया जाना है। जिसमें जन जागरूकता/वाद विवाद/निबन्ध हेतु विचार बिन्दु ‘‘जल बचाये-जीवन बचाये’’ तथा जल ही जीवन है इसका दुरूपयोग न करे आदि बिन्दु पर चर्चा की जायेगी। इसके लिए 16 जुलाई को न्याय पंचाय स्पर पर भूजल संरक्षण/संबर्धन हेतु जन सहभागिता प्रातः 11 बजे से, 17 जुलाई को तहसीलों में प्रातः 10 बजे, 18 जुलाई को समस्त विकास खण्डों में 3 बजे, 19 जुलाई को प्रातः 10 बजे से ग्रामीण क्षेत्रांं में, 20 जुलाई को प्रातः 08ः30 बजे से सभी विद्यालयों/कालेजों में, 21 को प्रातः 09ः00 बजे ग्राम पंचायत स्तर पर, 22 जुलाई को सायं 03ः00 बजे कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम नियत है। कार्यक्रमों को समस्त एसडीएम, लघु सिंचाई, बीडीओं, डीआईओएस, बीएसए, स्कूलों के प्रधानाचार्य, पंचायत सचिव, सचिव विकास प्रधिकारण आदि अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जायेगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट