महराजगंज रायबरेली
मन्दिर सेवकों ने प्रसिद्ध दानेश्वर मन्दिर के तालाब मे मछलियां मारने एवं पंपिंग सेट से पानी का दोहन किये जाने पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से इसे रोके जाने की मांग भी की है
बताते चलें जहां एक ओर सरकार तालाबों में पानी भरवा रही है तो वहीं दूसरी ओर महाराजगंज कस्बे का प्रसिद्ध दानेश्वर मंदिर में जिस तरह पानी का दोहन और मछलियां मारी जा रही हैं उससे मंदिर के सेवकों में काफी रोष है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे अराजक तत्वों का मन बढा हुआ है और वह लगातार पानी का दोहन एवं मछलियां मार रहे हैं एक तरफ सूबे में भाजपा की सरकार जहां राम मंदिर के लिए सहयोग राशि कट्ठा कर रही है तो वहीं कस्बे के प्रसिद्ध मंदिर के तालाब में लगातार मछलियां मारी जा रही है मंदिर सेवक राजकुमार सिंह, लल्लन वर्मा, शिव भजन वर्मा ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है वही मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों में भी काफी रोष है कि आखिर कौन संरक्षण दे रहा है इन अराजक तत्वों को कि लगातार यह पानी का दोहन भी कर रहे हैं और साथ-साथ मछलियां भी मार रहे हैं !
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट