डलमऊ रायबरेली – डलमऊ के विभिन्न घाटों पर शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोरोना जैसी महामारी पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ती नजर आई गुरु पूर्णिमा पर शनिवार को सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और घाटों के किनारे स्थित मंदिर और शिवालयों में पूजा अर्चना करते हुए मन्नते मांगी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर डलमऊ के सड़क घाट वीआईपी घाट शिवाला घाट पथवारी घाट संकट मोचन घाट बड़ा मठ छोटा मठ सहित एक दर्जन से अधिक गंगा घाटों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा स्नान प्रारंभ किया रायबरेली जनपद ही नहीं दूर दराज से बड़ी संख्या में लोग डलमऊ के घाटों पर स्नान करने के लिए आते हैं यहां पर 1 दिन पूर्व से ही श्रद्धालु घाटों के किनारे आकर डेरा डाल देते हैं और सुबह से ही स्नान प्रारंभ कर देते हैं शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और सुबह से ही स्नान प्रारंभ कर दिया स्नान के उपरांत घाटों के किनारे अपने तीर्थ पुरोहितों को दान भी दिया साथ ही घाटों के किनारे स्थित मंदिरों व शिवालयों में पूजा अर्चना करते हुए अपने परिवार के लिए दुआएं भी मांगी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा सत्यनारायण स्वामी की कथा भी सुनी गई साथ ही नव दंपतियों ने एक साथ स्नान कर पूजा अर्चना की बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रशासन की अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा घाटों पर बेहतर साफ-सफाई व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम ना होने की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी मुराई बाग मुख्य चौराहे से डलमऊ तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही घंटों भयंकर जाम लगने की वजह से आने वाले राहगीरों के पसीने छूटते रहे और वाहन रेंगते रहे अंत में पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया ।
विमल मौर्य रिपोर्ट