मांगों को लेकर संविदाकर्मियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

255
प्रदर्शन करते संविदाकर्मी

रायबरेली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ उत्तर द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्षन किया गया। प्रदेश के प्रदेश भर में कार्यरत लगभग 25 हजार संविदा कर्मचारियों व तीन लाख आशा बहुओं के समायोजन की मांग की गई। इस दौरान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के शुरू किया गया है जो संविदा कर्मचारी की लंबित मांगों के पूरा न होने तक जारी रहेगा। जनपद के समस्त एनएचएम संविदा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि मांगे पूरी न होने तक सारी सेवाओं को ठप्प किया जाएगा। जनहित को ध्यान में रखते हुए केवल आकास्मिक सेवाएं जारी रहेंगी। इस मौके पर कर्मचारी संयक्त परिषद के अध्यक्ष राजेश सिंह, महामंत्री राजकुमार, आरएनटीसीपी अध्यक्ष केके श्रीवास्तव, एनएचएम के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, महामंत्री नीरज मौर्य, अनिरुद्ध द्विवेदी अलंकार शर्मा, राजीव सिंह, प्रेम शर्मा, अशोक चैरसिया, गौरव द्विवेदी, वरुण देव शर्मा, कमलेश, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Previous articleपुरानी पेंशन पर मुख्यमंत्री का कराया ध्यानाकर्षण
Next articleअनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से वृद्ध की मौत, युवक घायल